भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए तारीखों का एलान हो गया है। सत्ताधारी दल भाजपा के लिए राज्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
भोपाल। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दौरे से पहले उन्हीं के एक प्रत्याशी ने उन्हें झटका दे दिया। यह प्रत्याशी अर्जुन आर्य थे, जो किसान आंदोलन के बाद से सुर्खियों में आए थे। मध्यप्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल बुदनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए सपा ने आर्य को टिकट दिया था। आर्य ने यह टिकट 24 घंटे में ही अखिलेश यादव को लौटा दिया। आर्य ने सपा को टिकट ऐसे समय में लौटाया है जब राष्ट्रीय
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मध्य प्रदेश इकाई में व्याप्त गुटबाजी का शिकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक को होना पड़ा है। सिवनी में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमिपूजन और अन्य कार्यक्रमों में आमंत्रण के बावजूद पार्टी के कई बड़े नेता नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के लिए भूमिपूजन और पॉलीटेक्निक कॉलेज के मैदान में आयोजित समारोह में पहुंचे लेकिन पूर्व सांसद नीता पटैरिया, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, पूर्व मंत्री ढाल सिंह बिसेन और पूर्व जिलाध्यक्ष सुजीत जैन नजर नहीं आए।
नसरुल्लागंज. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुदनी से इंदौर (मांगलिया) तक नई रेल लाइन बिछने के बाद बुदनी की इंदौर से दूरी 68 किमी कम होगी। वे गुरुवार देर रात को नसरुल्लागंज में बुदनी-इंदौर के बीच नई रेल लाइन बिछाने के काम का शिलान्यास करते हुए बोल रहे थे। वे जनआशीर्वाद यात्रा के साथ यहां पहुंचे। इस मौके पर पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेश अर्गल विशेष रूप से मौजूद रहे।
भोपाल: चुनावी साल में मध्य प्रदेश की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है। व्यापम और ई-टेंडरिंग घोटाले के बाद अब कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर 1200 करोड़ का खनन घोटाला करने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने इसके लिए सीबीआई जांच और सीएम शिवराज सिंह तथा खनन मंत्री से इस्तीफे की मांग की है।
ग्वालियर। शहर के मेला मैदान में आयोजित एकता परिषद के जन आंदोलन अपने अधिकारों को लेकर जुटे हजारों भूमिहीनों को मनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को ग्वालियर पहुंचे।
छतरपुर। झिलमिल रोशनी की रंगत, भारी भीड़, हर कोई एक झलक देखने को बेताब, जिसने भी देखा व पांच मंजिला जिला अस्पताल के नवनिर्मित भवन को देखता ही रह गया। मध्यरात्रि एक बजे जब सीएम शिवराज सिंह चौहान जिला अस्पताल के लोकार्पण के लिए पहुंचे तो लोगों का उत्साह देखते ही बना। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि छतरपुर का जिला अस्पताल प्रदेश का सबसे सुंदर अस्पताल बनाया गया है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान करीब बीस मिनट तक जिला अस्पताल में उपस्थित रहे और उन्होंने पांच मंजिला जिला अस्पताल के नए भव का शिलन्यास किया।
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव भले ही एक-एक कदम नजदीक आता जा रहा है, पर नेता रोजाना चार-चार कदम आगे बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि राजनीतिक गलियारों में ज्यादा उथल-पुथल मची है. कौन कब किसका मुरीद हो जाये और कब किससे किसका मोह भंग हो जाये, किसी को कानो-कान खबर तक नहीं होती. खबर तब होती है जब भंडा फूटता है. इसका नजारा राजधानी भोपाल में देखने को मिला, जहां कुछ वक्त पहले तक बीजेपी का गुणगान करने वाले कम्प्यूटर बाबा अचानक अपनी कार से राज्य सरकार का स्टीकर उतरवाने लगे.
इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 27 और 28 सितंबर को प्रदेश के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह चित्रकूट के पवित्र कामदगिरि पर्वत स्थित कामतानाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद सतना और रीवा जिलों में जनसभाएं और रोड-शो करेंगे.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के सभी प्रमुख नेता इस कार्यक्रम के मंच पर इकट्ठा हुआ जहां से आने वाले चुनावी बिगुल फूंका गया. 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पार्टी अध्यक्ष अतिम शाह की तारीफ करते हुए कहा कि देश की सभी छोटी-बड़ी पार्टियों को उनसे काम करने का तरीका सीखना चाहिए. इसी के साथ पीएम ने सीएम शिवराज सिंह को प्रदेश के मुखिया के तौर पर सही नेतृत्व करने वाला व्यक्ति बताया.